– गर्लफ्रेंड की शादी दूसरे युवक के होती देख सहन नहीं सका और गांव के बाहर बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दिया।
बालोद@ CG Prime News. प्रेमिका की मेंहदी वाला हाथ दूसरे युवक के हाथ में देखकर प्रेमी बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने गांव के पास में ही एक बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। मौत को गले लगाने से पहले प्रेमी ने अपने मोबाइल स्टेटस में प्रेमिका की शादी होती फोटो डाली और लिखा आज मैं मरूंगा। उसने महुआ दारू भी खूब पीने की बात कही। कुछ देर बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्यार में हारे हुए आशिक के आत्मघाती से कदम से गांव में हड़कंप मच गया है। वहीं प्रेमिका सहित युवक के परिजनों का भी रो-रोककर बुरा हाल हो गया है।
वाट्सअप में डाला था प्रेमी की हल्दी लगते फोटो
बालोद पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की है। बालोद से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम साल्हेटोला में युवक खेमराज साहू (21) ने प्रेम-प्रसंग के कारण बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
जांच शुरु की तो मोबाइल से खुला राज
पलिस ने जब युवक के मोबाइल फोन की जांच की तो उसके वाट्सअप स्टेटस में प्रेमिका की हल्दी लगते हुए फोटो मिली। स्टेटस में ही प्रेमी ने लिखा था प्यार ऐसा भी होता है, उसका लाइफ बनाने के बाद भी मुझे ही नहीं पूछा। पुलिस ने इसे ही सुसाइडल नोट मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।