Big Breaking: CG सरकार के साथ नक्सलियों ने चला नया पैतरा, अपह्रत जवान की फोटो पोस्ट कर शर्तो के साथ रखी रिहाई की बात

बीजापुर@CG Prime News. तर्रेम मुठभेड़ के बाद से कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया। मंगलवार की सुबह नक्सलियों ने जवान के अपने कब्जे में होने की सूचना दी थी। अब नक्सलियों ने जवान मनहास की एक तस्वीर जारी की है। इसमें जवान स्वस्थ और सुरक्षित दिख रहा है। बता दें नक्सलियों ने जवान की रिहाई को लेकर सरकार से उनके पास एक डेलिगेशन भेजने को कहा है। इसके बाद ही कुछ शर्तों के साथ जवान को रिहा करने की बात नक्सलियों ने कही हैं। अपहृत जवान राजेश्वर की जारी तस्वीर में वह ताड़ के पत्तो से बनी झोपड़ी में स्वस्थ्य व सुरक्षित बैठा हुआ दिखाई दे रहा है।
निश्चित और बेखौफ
नक्सलियों ने जो तस्वीर जारी की है। उसे देखने पर यह लगता है कि जवान निश्चित और बेखौफ है। इस तस्वीर में वह ताड़ के बने झोपड़ी में किसी से बात करता दिख रहा है।
जवान को छुड़ाने दल रवाना
इधर सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी, जेल बंदी रिहाई कमेटी व दक्षिण बस्तर के पत्रकारों ने अपहृत जवान की रिहाई के लिए नक्सलियों से मध्यस्थता की पेशकश की है। लेकिन अभी तक नक्सलियों के पास भेजे जाने वाले डेलीगेशन को लेकर सरकार की ओर से कोई नाम तय नहीं किया गया है। इसके बावजूद पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता व जेल बंदी रिहाई कमेटी के सदस्य जवान को छुड़ाने नक्सलियों के गढ़ की ओर निकल चुके हैं।

Leave a Reply