Advertisement

Big Breaking : MRP से ज्यादा मंहगा सामान बेचने पर होगी कार्रवाई, 15 दिन तक दुकान रहेही सील

दुर्ग@CG Prime News. सावधान हो जाइए यदि आप चाह रहे होगे कि कोरोना काल में ग्राहकों से लूट खसोट कर लेंगे तो यह भूल जाइए जिला प्रशासन की टीम कस्टमर बनकर आपकी दुकान की दहलीज़ तक पहुंचेगी। गड़बड़ी मिलने पर सीधे कानूनी कार्रवाई होगी।

बता दें कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने अप्रैल से होने वाले लाकडाउन के चलते बाजार में कालाबाजारी की स्थिति न हो इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने सख्ती बरतने दुर्ग एसडीएम विनय पोयाम को निर्देश दिया है। एसडीएम ने व्यापारिक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। कहा कि लाकडाउन 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लगाया गया है। लोग एक सप्ताह के लिए जरूरतों का सामान खरीदेंगे।इसमें व्यवस्था बनाने की जरूरत है, ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरत भर का सामान खरीदें। अनुपात से अधिक मात्रा में सामग्री खरीदने वाले उपभोक्ता से इसका कारण पूछें और वास्तविक आवश्यकता होने पर ही बेचें अपितु कालाबाजारी की स्थिति होगी।

ग्राहक बनकर पहुंचेगी खाद्य विभाग की टीम, गड़बड़ी मिली 15 दिन तक दुकान सील

एसडीएम ने बैठक में कहा कि खाद्य विभाग की टीम नियमित रूप से बाजार की मानिटरिंग करेगी। खुद कस्टमर बनकर औचक निरीक्षण करेगी। इसके साथ ही अधिक दाम पर चीजें बेचे जाने की शिकायत मिलने पर भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। साथ ही दुकानों में सघन जांच के दौरान यदि एमआरपी से अधिक में बेचते हुए पकड़े गए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुकान लाकडाउन के बाद 15 दिनों तक सील की जाएगी।

जानिए कहा करें शिकायत
बैठक में खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग ने पूरे जिले में सघन मानिटरिंग के लिए दस्ता बनाया है। दुर्ग में आनंद मिश्रा और भिलाई में टीएस अत्रि से कर सकते हैं। शिकायत मिली कि एमआरपी से अधिक कीमत में सामान बेचने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों से कर सकते हैं। दुर्ग क्षेत्र की शिकायतें आनंद मिश्रा मोबाइल 9329509510 है। भिलाई क्षेत्र की शिकायत टीएस अत्रि मोबाइल 98271-93180 पर कर सकते है।