भिलाई@CG Prime News. इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (इसरो) की चयन परीक्षा में दुर्ग के पद्मनाभपुर की रहने वाली सृष्टि बाफना ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। लगभग दो लाख युवाओं को पछाड़ते हुए सृष्टि ने टॉप करके छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।
सृष्टि की उपलब्धि से गदगद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर सृष्टि और उसके परिवार को बधाई दी। साथ ही लिखा कि आप छत्तीसगढ़ का गौरव और देश का अभिमान हैं। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। बता दें कि इसरो की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वैज्ञानिक (सिविल) चयन परीक्षा में सृष्टि बाफना ने यह उपलब्धि हासिल की है।