CG Prime News@भिलाई. भट्ठी थाना पुलिस ने 4 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा लिए पीठ पर बैंग रखे घुम रहे थे। पुलिस ने आरोपी मृणाल श्रीवास्तव और पी सुनील कुमार को संदेह पर गिरफ्तार किया। जब आरोपियों के बैंग की तलाशी ली 4 किलो गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
भट्ठी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली। तत्काल टीम गठित कर दबिश दी। सेक्टर-2, सड़क-6, क्वाटर-8 बी निवासी मृणाल श्रीवास्तव (21 वर्ष) और सेक्टर-2, सड़क-15 क्वाटर-8बी पी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपनी पीठ पर बैग रखे हुए घुम रहे थे। जब तलासी ली गई तो गांजा का पैकेट मिले। पूछताछ में आरोपियों ने ओडिसा से गांजा लाकर खपाना स्वीकार किया।