CG Prime News @ दुर्ग. डिपरापारा वार्ड-19 निवासी तेजप्रकाश साहू के खुदकुशी मामले में पुलिस ने उसी के पत्नी के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर दिया। दरअसल कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसकी पत्नी नीतू साहू के खिलाफ धारा 306, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
पुलगांव थाना पुलिस ने बताया कि 31 मई 2020 को तेप्रकाश साहू और उसकी मां झामवती साहू (नर्स) कार पर सवार होकर जा रहे थे। कार अचानक शिवनाथ नदी में गिर गई थी। जिसमें झामवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसा में तेजप्रकाश को बचा लिया गया था। पत्नी की प्रताड़ना से परेशान तो था ही अब मां की मौके के बाद वह दुखी रहने लगा था। इस बीच उसने फेसबुक पर अपनी पत्नी नीतू साहू द्वारा प्रताड़ित करने का पोस्ट किया था। इसके बाद 31 अप्रेल 2020 को उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। हलांकि घटना स्थल पर पुलिस को सुसाइडनोट नहीं मिला। लेकिन इस मामले को लेकर तेजप्रकाश की बहन भूमिका साहू अपनी भाई के मौत पर इंसाफ़ दिलाने भाभी नीतू साहू के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया। इसके बाद कोर्ट के आदेश दे दिया और पुलिस ने इस मामले में खुदकुशी के लिए प्रेरित का प्रकरण दर्ज किया है।