भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिले के नवगठित नगर पालिक निगम रिसाली का पहला चुनाव जून में संभावित है। इसके लिए वार्डों का आरक्षण हो चुका है। वार्डवार मतदाता सूची बनाने का भी काम शुरू हो गया है। अब आम निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत 16 फरवरी मंगलवार को नगर पालिक निगम के महापौर के पद का आरक्षण होगा। चुनाव लडऩे के इच्छु़क राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को महापौर पद के आरक्षण का बेसब्री से इंतजार है।
नवा रायपुर में होगी आरक्षण की प्रक्रिया
रिसाली निगम क्षेत्र के रहवासी भी बेहद उत्सुक हैं कि उनका पहला महापौर कौन होगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने महापौर पद के आरक्षण की कार्यवाही की सूचना जारी कर दी है। 16 फरवरी मंगलवार की सुबह 11.30 बजे से मीटिंग हॉल नंबर 4 एनेक्सी ब्लॉक 5, तीसरी मंजिल, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में यह प्रक्रिया होगी। आरक्षण प्रक्रिया के अवलोकन के लिए इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं।