राजनांदगांव के भाजपा पार्षद पर दो युवतियों ने लगाया छेडख़ानी और मारपीट का आरोप

राजनांदगांव@CG Prime News. नगर निगम राजनांदगांव के वार्ड 45 के भाजपा पार्षद गगन आईच पर दो युवतियों ने गाली-गलौज, मारपीट व छेडख़ानी करने का मामला दर्ज कराया है। सूचना के बाद बसंतपुर पुलिस गगन व उसके साला अभिषेक शर्मा पर धारा 279, 337, 294, 323, 354, 354 क, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने आरोपियों से बयान भी लिया है।

मिली जानकारी अनुसार सांई दर्शन कालोनी वार्ड 45 में रहने वाली युवती ने बसंतपुर थाने में जानकारी दी है कि वह अपनी बहन के साथ 21 दिसंबर को मोपेड में सवार होकर होकर साइबर कैफे जा रही थी। तभी भाजपा पार्षद गगन आईच और साला अभिषेक शर्मा एक कार में बैठे हुए थे, कार क्रमांक सीजी 04 एमजे 4489 को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आए और उनकी स्कूटी को ठोकर मार दी, जिससे दोनों बहने गिर गईं।

एक लड़की को डंडा से मारा

लड़की को मारा गिरने से एक बहन को पैर एवं हाथ में चोट आई है और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही गगन आईच और उसका साला अभिषेक युवतियों को अश्लील गालियां देते हुए उल्टा-सीधा बोलने लगा। जब वे वापस घर पहुंची, तो गगन व उसका साला घर के सामने ही खड़ा था। वे फिर से मां-बहन की अश्लील गाली-गलौच करने लगे। मना करने पर झगड़ा करने लगे, तब मेरी बहन बीच-बचाव करने आई तो झूमा झपटी करते हुए छेड़छाड़ की। वहीं गगन आईच का साला डंडा लेकर मेरी छोटी बहन के मुंह पर मार दिया, जिससे उसके मुंह में चोट आई है। इससे पूर्व भी हम बहनों से छेड़छाड़ करता था।

पार्षद के खिलाफ दर्ज किया अपराध

इस संबंध में पुलिस ने भाजपा पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डेविड पटेल, टीआई बसंतपुर ने बताया कि भाजपा पार्षद गगन आइच व अन्य एक के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट व गाली-गलौज करने की शिकायत आई है। मामले को जांच में लिया गया है। पार्षद का बयान भी दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply