दुर्ग में 9 जुआरी गिरफ्तार, पुलिस को देखते ही फड़ पर रुपए छोड़कर भागने लगे इधर-उधर

भिलाईCG Prime News. दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस ने जुआरियों के फड़ पर अचानक धावा बोला। पुलिस को देखते ही फड़ पर ही रुपए छोड़ जुआरी इधर उधार भागने लगे।जुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला की टीम ने दौड़ा कर 9 जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 हजार 440 रुपए जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि बघेरा बिजली आफिस के पास जुआरीजुआ खेल रहे है। बघेरा निवासी आरोपी भरत सोनी, संतोष साहू, गंजपारा कृष्णाकांत, गयानगर निवासी रवि सोनी, दीपक मिश्रा, बैगापारा निवासी जय वर्मा, रवि शंकर, मरारपारा के दीपक चंद्राकर और केलाबाड़ी के राज चेलक को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply