रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने छठ पूजा के अवसर पर 20 नवंबर को शासन के समस्त शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. राज्य शासन ने यह अवकाश नेगोशिएबल इस्टूमेंट एक्स 1881 के तहत घोषित किया है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश में राज्य शासन द्वारा गत वर्ष से प्रदेश में तीजा, हरेली पर्व, छठ पूजा, माता कर्मा जयंती और विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा किया गया है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने ही उक्त त्योहार पर अवकाश की घोषणा कर दी गई थी.