लॉकडाउन में चाय दुकान ठप हुई तो दिव्यांग युवक बन गया चोर, गिरोह बनाकर एटीएम मशीनों को बनाया निशाना

भिलाई@CG Prime News. शहर के अलग-अलग इलाकों के तीन एटीएम मशीन की तोडफ़ोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन के बीच विकलांग मुख्य सरगना शिवकुमार ने कोरबा से आए आरोपी दो सगे भाई शहजादा खान और राजा खान के साथ मिलकर गिरोह तैयार किया। दो माह में एक एसबीआई और दो हिताची बैंक एटीएम में तोड़ फोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो सरगना समेत तीनों आरोपी पकड़ा गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तोडफोड़ के लिए उपयोग किए औजारों को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

शहर एएसपी रोहित कुमार झा ने बताया कि लॉकडाउन के बीच चौकी स्मृति नगर, थाना वैशाली नगर और नेवई में एटीएम तोडफोड़ की घटना हुई थी। टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। छावनी कैंप-2 छपरैय्या बस्ती निवासी विकलांग शिवकुमार साव (32 वर्ष) और कोरबा के दो सगे भाई शहजादा खान (23 वर्ष) और राजा खान (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के निशानदेही पर तोडफ़ोड़ के औजार को बरामद किया। आरोपियों के कब्जे से गैती, प्लायर, छैनी, गंड़ासा, सब्बल, हथौड़ी, चापड़, जुमबर को जब्त किया गया

लॉकडाउन में चाय की दुकान नहीं चली तो एटीएम मशीन की करने लगे तोडफ़ोड़

पुलिस की पूछताछ में सरगना शिवकुमार ने बताया कि वह पॉवर हाउस में चाय की दुकान चलाता था। लॉकडाउन के बीच दुकान पर धंधा बंद हो गया। इस वजह से एटीएम मशीन तोड़कर रुपए चोरी करने की साजिस रची। उसके लिए कोरबा से आए छावनी शीतला मंदिर के पास डेरा डालकर रहने वाले आरोपी शहजादा और राजा के साथ मिलकर रणनीति बनाई। एटीएम मशीन तो तोड़ लिया पर लूटनें नाकाम रहे। प्रशांत कुमार ठाकुर, एएसपी दुर्ग ने बताया कि फुटेज में एक विकलांग नजर आया। उसी आधार पर टीम ने 25 विकलांग संदेहियों से पूछताछ करते हुआ आरोपियों तक गई। तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply