बालोद@CG Prime News. जिला अस्पताल बालोद में नवजात बच्चे की मौत के बाद शनिवार सुबह परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। डॉक्टर और नर्सों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजन कार्रवाई की मांग लेकर अस्पताल के सामने बैठ गए। हंगामे की जानकारी पर तहसीलदार रश्मि वर्मा और डीएसपी दिनेश सिन्हा मौके पर पहुंचे। गुस्साए परिजनों को शांत कराते हुए उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन शांत हुए और नवजात बच्चे के शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए। शुक्रवार रात बच्चे की मौत हो गई थी।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर एसएस देवदास ने बताया कि बच्चा जन्म के बाद एकदम स्वस्थ था। शुक्रवार की रात नवजात बच्चे की मौ हो गई। पूछताछ में पता चला कि बच्चे को परिजनों ने चम्मच से दूध पिलाया है। बाहर से दूध पिलाने को लेकर डॉक्टरों और नर्सों से भी परामर्श नहीं लिया। अंदेशा है कि बच्चे के श्वास नली में दूध फंसने से उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।