नवरात्रि पर नन्हीं दुर्गा करेगी कोरोना के खिलाफ जागरुक, कलेक्टर ने कटआउट का किया विमोचन

दुर्ग. CG prime news. दुर्ग जिले में अब नन्हीं दुर्गा कोविड-19 के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी। नन्हीं दुर्गा कोरोना जागरूकता अभियान की आधिकारिक शुभंकर होगी। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सोमवार को आधिकारिक रूप से नन्हीं दुर्गा के कटआउट का विमोचन किया। नवरात्रि के अवसर पर एक तरफ दुर्गा पंडालों में कोरोना संकट से बचाव के लिए श्रद्धालु आराधना कर रहे हैं। वहीं नन्हीं दुर्गा नागरिकों को जागरुक करेगी। जिला प्रशासन द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लगातार कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का इस्तेमाल, बार बार साबुन से हाथ धोना बहुत ज़रूरी है। कलेक्टर डॉ भूरे ने लोगों से अपील की है कि वे बचाव के सारे उपाय मानें और सुरक्षित रहें। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ सच्चिदानंद आलोक, डिप्टी कलेक्टर दिव्या वैष्णव सहित जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जिला प्रशासन की टीम द्वारा शहरी और ग्रामीण अंचल में लोगों को जागरुक करने के लिए एक आईईसी प्लान भी तैयार किया गया है। जिसके आधार पर जागरुकता कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।

Leave a Reply