राजनांदगांव@CGPrimeNews. डोंगरगांव रोड में ग्राम घोरदा के पास सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर तकरीबन 1 बजे की है। मां-बेटा अपनी बाइक पर सवार होकर डोंगरगांव से राजनांदगांव की ओर आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से जा रही चार पहिया मालवाहक ने उन्हें ठोकर मार दी। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक महिला तारा पति अशोक रंगारी 55 साल अपने 30 वर्षीय बेटे विमल के साथ अपने गांव बेंदरकट्टा थाना डोंगरगांव से बाइक पर राजनांदगांव की ओर आ रहे थी। तभी ग्राम घोरदा के पास चार पहिया मालवाहक के चालक को झपकी आई और उसने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार ठोकर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला तारा रंगारी ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बेटे विमल की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। लालबाग पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी मालवाहक को जब्त किया है।