गांधी विचार यात्रा के संयोजक विजय साहू ने किया नए कृषि विधेयक बिल का विरोध, कहा किसानों के लिए है काला कानून

भिलाई. CG Prime News. कृषि बिल को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। पंजाब से लेकर छत्तीसगढ़ तक हर राज्य में इसका किसान विरोध कर रहे हैं। गांधी विचार यात्रा के संयोजक विजय साहू ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बताया कि केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने संसद में बिल लाकर मंडी व्यवस्था और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी को खत्म कर दिया है। यह किसानों के हक पर सीधी चोट है। सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भागने का प्रयास कर रही है। स्पीक अप फार फार्मर्स पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार के कृषि विधेयक बिल से देश भर के किसान बर्बाद हो जाएंगे। भाजपा सरकार ने बिल ऐसा प्रस्तुत किया है जिसमें मंडी व्यवस्था एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी को खत्म कर दिया है । प्रदेश सरकारों द्वारा किसानों की मदद और शोषण से बचाव के लिए कृषि उपज मंडी समिति बनाया गया था।

आज छत्तीसगढ़ के किसानों की हितैषी सरकार आज धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य से बढ़कर उन्हें न्या योजना का लाभ देकर 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान कर रही है। गौधन एवं गौठान योजना के द्वारा गौधन का संरक्षण एवं सर्वधन कर रही है पर साथ ही साथ जैविक खादों का निर्माण कर क्रांतिकारी कदम बढ़ा रही है। जिससे उच्च गुणवत्ता के कृषि उत्पाद एवं कृषि भूमि की उर्वरकता बढ़ रही है। गौधन न्याय योजना के छोटे, मध्यम और बड़े किसानों को अतिरिक्त आय हो रही है और साथ ही साथ पर्यावरण के सुरक्षा भी निर्धारित हो रही है। विजय ने मांग की है कि पीएम को नवीन कृषि नीति बनानी चाहिए और काले कानून को तत्काल रद्द करना चाहिए।

Leave a Reply