कोंडागांव. CG Prime News @ जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को जांच के दौरान बहीगांव में एक गल्ला व्यपारी के यहाँ एक साथ 15 सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमे से 50 से अधिक उम्र के सदस्यों को जिला कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। वही परिवार के अन्य सदस्यों को दवाई देकर होमआइसोलेशन में रखा गया है।
एक ही परिवार के एक दर्जन से ज्यादा सदस्यों के संक्रमित पाए जाने के बाद बहीगांव में विशेष कोरोना जांच शिविर लगाकर लोगो का जांच किया जा रहा है। वही बहिगाव पंचायत ने अपने छेत्र में पांच दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है, इस दौरान सप्ताहिक बाजार के साथ ही व्यपारिक प्रातिठान बंद रहेंगे। ज्ञात हो कि विकासखंड केशकाल मे बढ़ते कोरोना के मरीजो को देखते हुए केशकाल बीएमओ डॉ. बिशेन ने लॉकडाउन जैसी कार्यवाही की बात कही थी।