रायपुर.CG Prime News @ जांजगीर जिले में कोरोना संक्रमित युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
दो दिन पहले 15 सितंबर को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे वह दिव्यांग कोविड सेंटर से भाग गया था। सेंटर से कुछ दूरी पर खोखसा रेलवे फाटक के पास टुकड़ों में बंटी उसकी लाश मिली है। ट्रेन के सामने कूदकर इस युवक ने अपनी जान दे दी। अब घटना की जांच पुलिस कर रह ही है। इस वारदात से इलाके लोग हैरान और डरे हुए हैं।
युवक का नाम पंकज तिवारी है। पंकज बिलासपुर की एक सीमेंट फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता था। वह जांजगीर के कुलीपोटा गांव का रहने वाला था। घटना से कुछ देर पहले उसने बहन को फोन किया। उसने कहा कि अब वो जीना नहीं चाहता और मरने जा रहा है। बहन हड़बड़ा गई। फोन पर उसे समझाने की कोशिश की, तब तक युवक मालगाड़ी के आगे कूद चुका था। युवती ने परिवार के लोगों को जानकारी दी। जहां युवक ने जान दी वहां से उसका घर महज दो किलोमीटर की दूरी पर है। भागकर घर वाले पटरियों के पास पहुंचे और अब सभी गमजदा हैं।