पांच दोस्त नशे में मोहल्ले के युवक पर डंडा से किया हमला, मौत

भिलाई.CG Prime News @ नशे की हालत में मोहल्ले के दो गुटों में गाली गलौज हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि शिवाजीनगर निवासी जितेन्द्र यादव की नाबालिग समेत पांचों युवकों ने मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 302, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी भोला समेत पांचों को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

सीएसपी विश्वास चंद्रकार ने बताया कि घटना गुरुवार रात 9 बजे शिवाजी नगर की है। जितेन्द्र यादव अपने दोस्तों के साथ मिलकर आरोपी भोला के एरिया में गया, जहां आरोपियों से गाली गलौज किया। जितेन्द्र यादव और जगन्नाथ वापस आए और किराना स्टोर के पास बैठ गए। आरोपी भोला और चार नाबिलग दोस्तों के साथ पहुंचा। जितेन्द्र और जन्ननाथ को पकड़ लिया। इसके अन्य साथी दूर खड़े थे। भोला और उसके साथी ताबड़तोड़ जितेन्द्र और जगन्नाथ को डंडा से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद डंडा से जितेन्द्र सिर पर वार कर दिया। जितेन्द्र घायल हो गया। परिजन उसे लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने सांसे बंद होना बता दिया। पुलिस ने भोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply