Big Breaking : बीएसपी कर्मचारी ने की लड़की से छेड़छाड़, पांच सौ का नोट दिखाकर कहने लगा आई लव यू

बालोद. CG Prime News @ अर्जुन्दा थाना अंतर्गत बीएसपी भिलाई में कार्यरत 46 वर्षीय कर्मचारी ने एक गांव के घर में घुसकर घर में अकेली रह रही लड़की के साथ छेडख़ानी की। आरोपी पीडि़त लड़की को 500 रुपए का नोट दिखाकर कहने लगा कि वह उससे प्यार करता है। लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी भाग गया। घटना जून की है।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी के निवास स्थल भिलाई सेक्टर-6 बीएसपी सड़क नंबर-38 में भी पहुंची, लेकिन आरोपी नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि वह ऑफिस भी नहीं जाता है। थाना प्रभारी कुमार गौरव की सक्रियता से 4 सितंबर को आरोपी पन्ना लाल को निवास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 354, 454, 506 के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a Reply