भिलाई. CG Prime News @ जामुल नगर पालिका अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने तीन दिन पहले अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोविड-19 टेस्ट कराया। जिसमें उनके पति, बेटा समेत सात सदस्यों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पूरा परिवार आइसोलेशन पर है। यह जानकारी फेसबुक पर पोस्ट किया है।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने नगर पालिका अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर के घर पर कोरोना पॉजीटिव की पम्पलेट चश्पा किया। पति डीडी चंद्राकर समेत सात सदस्य कोरोना संक्रमित है। डीडी चंद्राकर को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा है। वहीं सरोजनी चंद्राकर समेत परिवार के सदस्य आइसोलेशन पर है।
फेसबुक पर पोस्ट की जानकारी
सरोजनी चंद्राकर के बेटे ने फेसबुक पर पोस्ट मां और परिवार के सदस्य संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने नगरवासियों को बताया है कि वे कोरोना पॉजीटिव आ गई है। लगातार एहतियात बरतने के बाद भी जामुल नगर पालिका में कोरोना संक्रमण पहुंच गया। जामुल नगरवासियों से अपील किया है कि घर पर रहे बेवजह बाहर न निकले। स्वयं की सुरक्षा करे। तभी कोरोना को हटाने में सफल होंगे।