Big Breaking : दुर्ग केंद्रीय जेल के दो कैदियों समेत चार के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

भिलाई. CG Prime News @ दुर्ग सेंट्रल जेल में दो कर्मचारियों और दो कैदियों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने 15 लोगों का टेस्ट किया था, जिसमें चार की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मरीजों का उपचार शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जेल प्रशासन का कहना है कि कोरोना संक्रमितों को संपर्क में आने वालों की भी जांच करवाई जाएगी। सेट्रल जेल की क्षमता 2 हजार है। जिसमें 1700 बंदी है। जेल में कार्यरत कर्मचारी आना जाना करते है। जेल में नए आने वाले बंदियों से भी संक्रमण की आशंका है। हालांकि जेल अस्पताल के डॉक्टर जेल में आने वाले नए बंदी के सिमट्मस के बारे में पूछताछ करते हैं। इसके बाद उन्हें बैरिक में भेजा जाता है।

बैैरक 30 व 32 में संक्रमण की आशंका
जानकारी के मुताबिक बैरक 30 और 32 में कई बंदी सर्दी, जुखाम, बुखार और सांस की तकलीफ से परेशान है। जिसके अलग से आइसोलेट किया गया है। करीब 80 बंदियों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। संक्रमित दोनों बंदी इन्ही बैरिक में रहने वाले हैं।

Leave a Reply