जगदलपुर@CGPrimeNews. कोरोनाकाल में भी शराब और गांजा तस्करों के हौसले कम नहीं हुए हैं। वे अन्य राज्यों से ओडिशा पहुंचकर बस्तर के रास्ते इसकी तस्करी में जुटे हुए हैं। लेकिन नगरनार पुलिस की मुस्तैदी के चलते तस्कर अपने चाल में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे ही मामले में नगरनार पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा और शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से साढ़े तीन लाख का अवैध सामान बरामद किया है। इतना ही तस्करी में उपयोग में आने वाली पिकअप और इनोवा वाहन को भी जब्त कर लिया है।
नगरनार टीआई शिव शंकर गेंदले ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इनोवा वाहन में संदिग्ध सामान लेकर ओडिशा से जगदलपुर की तरफ जा रहा है। जिसके बाद पुलिस धनपुंजी के मंडी नाका के पास नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस के जवानों ने ओडिशा की ओर से आ रही एक इनोवा वाहन (एचआर 55 ई 0907) को रोका। पूछताछ करना शुरू की तो उन्हें संदेह हुआ। जिसके बाद वाहन की तलाशी ली। इसमें पुलिस ने वाहन में छुपाकर रखे लगभग 54 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है। गांजा बरामद होते ही पुलिस ने आरोपी अनुज सैनी (29) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि थाना की एक टीम रूटीन गश्त के लिए पेट्रोलिंग पर निकली हुई थी। तभी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में कुछ लोग ओडिशा से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर जगदलपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम के जवान चोकावाड़ा के पास पिकअप वाहन के आने का इंतजार करने लगे। ओडिशा बॉर्डर को पार करते हुए जैसे ही पिकअप वाहन (सीजी 17 एच 3572) पहुंची। यहां तैनात जवानों से इसे रोका और वाहन की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इसमें से 23 कार्टून में 1246 नग अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की। जिसकी कीमत करीब 74 हजार 760 रुपये आंकी गई है। इसमें सवार दो नाबालिग और आरोपी ड्राइवर धनपुंजी निवासी परमानन्द बघेल को पुलिस ने हिरासत में लिया। वाहन जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। वहीं नाबालिगों को बाल संप्रेषण ग्रह भेजा गया है।
कार्रवाई में यह जवान रहे शामिल
टीआई शिव शंकर गेंदले, निरीक्षक कमल नारायण पटेल, हरवान सिंह, अनंत राम बघेल, सत्यनारायण गोयल, पवन नेताम, मनोज कश्यप, मीना यादव, सुनील मनहर, योगेश उईके, दुलारू आडिल, हरीश कोर्राम समेत अन्य लोग मौजूद थे।