Big Breaking : मुख्यमंत्री के ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव, सीएम ने खुद को किया आइसोलेट, ट्वीट करके दी जानकारी

रायपुर. CG Prime News @ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव मिले है। दोनों के संक्रमित मिलने के बाद सीएम हाउस में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री ने इसके बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए रविवार को बताया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

कोरोना छत्तीसगढ़ में अब बेकाबू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आसपास भी अब कोरोना पहुंच गया है। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी और उनके पूरे परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आई थी। अब मुख्यमंत्री के ओएसडी की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आ गई है। सीएम हाउस से पहले कोरोना राजभवन भी पहुंच चुका है। राजभवन के सचिव और कई कर्मचारी अब तक कोविड संक्रमित मिल चुके हैं।

Leave a Reply