दुर्ग. CG Prime News@जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का आंकड़ा थमता नजर नहीं आ रहा है। दुर्ग जिला न्यायालय में कोविड की दस्तक से हड़कंप मच गया है। जज समेत पांच कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 28 अगस्त से 30 अगस्त तक जिला न्यायालय दुर्ग को सील किया गया है। सिर्फ रिमांड कोर्ट ही खुलेंगे। 28 अगस्त को लगने वाली जमानत आवेदन की सुनवाई 1 सितंबर को की जाएगी। संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल, सचिव रविशंकर सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों से इस अवधि में रिमांड कोर्ट में आने वाले अधिवक्ता व पक्षकार से पूर्ण सावधानी बरतने व शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
तीन की हुई मौत
कोरोना से दुर्ग जिले में शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हुई। पंचशील नगर, चरोदा निवासी 72 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। वे बुखार, ब्रेथलेसनेस की दशा में दोनों फेफड़ों के न्यूमोनिया व कोविड पॉजिटिव होने से मेडिकल कॉलेज रायपुर में भर्ती थे। इसके अलावा चरोदा के रेलवे कर्मचारी की मौत हुई है। वहीं भिलाई के एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। कोरोना से जिले में शुक्रवार को 3 की मौत हुई, वहीं 135 की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव रही है। एक-एक परिवार से 5 से 6 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। भिलाई कोहका के एक परिवार से 6 सदस्यों को कोरोना हुआ है।