Monday, December 29, 2025
Home » Blog » आरक्षक ने आईजी को कर दिया व्हाट्सएप मैसेज, फिर आधे घन्टे के भीतर हुआ कुछ ऐसा एक्शन

आरक्षक ने आईजी को कर दिया व्हाट्सएप मैसेज, फिर आधे घन्टे के भीतर हुआ कुछ ऐसा एक्शन

by cgprimenews.com
0 comments

अंबिकापुर@cgprimenews. एक आरक्षक ने सरगुजा आईजी के सरकारी नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज किया। मैसेज में आरक्षक ने घर की गंभीर स्थिति का जिक्र करते हुए आग्रह किया था कि उसे या तो स्थानांतरित कर दिया जाए या अटैच कर दिया जाए ताकि वह गंभीर रूप से बीमार मां और भाइयों की देखभाल कर सके।

आईजी ने आरक्षक के मैसेज को गंभीरता व मानवीय आधार पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए आधे घंटे के अंदर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अटैच किया जाता है; का सीधा आदेश जारी कर दिया।

क्या लिखा था मैसेज..
व्हाट्सएप मैसेज में आरक्षक ने लिखा था- सर मैं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 132 सुयश पैकरा हूं, मैं यहां डिप्रेशन में हूं। मेरे पिता एएसआई थे, जिनका निधन हो चुका है। मां का ऑपरेशन हुआ है और दो छोटे भाई हैं जिनका भविष्य भी निश्चित नहीं है। मैंने कई बार स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया, पर कुछ नहीं हुआ।
मेरी विनती है या तो मुझे स्थानांतरित करा दीजिए या अपने कार्यालय में अटैच कर दीजिए, ताकि मां की देखभाल और छोटे भाइयों को व्यवस्थित कर दूं।

ad

You may also like

Leave a Comment