भिलाई. CG Prime News. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को सेक्टर-5 गणेश मंदिर रोड के दोनों किनारे करीब 1 किलोमीटर तक सौंदर्यीकरण कार्यों का ऑनलाइन लोकार्पण किया। मौके पर भिलाई नगर के महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव ने सौंदर्यीकरण से संबंधित चलचित्र को प्रदर्शित करते हुए करीब एक किलोमीटर सड़क के दोनों किनारे किए गए कार्यों से रूबरू कराया।
कार्यक्रम शुरू करने से पहले भिलाई के महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद वार्ड- 54 सेंट्रल एवेन्यू रोड से फॉरेस्ट एवेन्यू रोड, गणेश मंदिर जाने वाले सड़कों के दोनों तरफ किए गए कार्यों की जानकारी दी। उद्यान के पास वर्टिकल गार्डन तैयार हो गए है। जैसे ही गणेश मंदिर रोड में प्रवेश करेंगे तो दोनों ओर लैंडस्केप नजर आएगा। इस सड़क के दोनों तरफ महापौर निधि के 43 लाख 94 हजार की लागत से कार्य कराए गए है। सीसीटीवी कैमरा सड़कों के दोनों किनारे लगाया गया हैं। सांस्कृतिक आयोजनों के लिए साउंड सिस्टम है, दिन ही नहीं रात में आकर्षक बनाने के लिए एलइडी रोप लाइट से पूरे रोड को सुसज्जित किया है। क्रिकेट प्रैक्टिस ग्राउंड सहित अन्य खेल मैदान तैयार है। इस मौके पर अंत्यावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक कर्म प्रभारी नीरज पाल, आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, उपायुक्त तरुण पाल लहरें, जिला प्रशासन से वीरेंद्र बहादुर पंचभाई, निगम के जोन 5 के जोन आयुक्त महेंद्र पाठक, सहायक अभियंता कुलदीप गुप्ता, महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, दिवाकर भारती, जोहन सिन्हा, दुर्गा प्रसाद साहू, जी राजू, एल्डरमैन शमशेर बहादुर सिंह, नरसिंह नाथ समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।