भारी बारिश से भंवरडीग नदी का डूबा पुल, कोंडागांव जिला मुख्यालय से टूटा दर्जनभर गॉंवों का संपर्क

कोंडागांव/बोरगांव। कोंडागांव जिलेके फरसगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत लंजोड़ा के पास से गुजरने वाली भंवरडीग नदी एवं उसी रास्ते में ग्राम पंचायत सिरसीकलार के पास गोरडम नाला पर बने छोटापुल हर साल बरसात में परेशानी लेकर आता है।

ग्राम पंचायत लंजोड़ा से मालाकोट लगभग 15 किमी पहूंच मार्ग पर भंवरडीग नदी पर एवं ग्राम पंचायत सिरसीकलार के पास गोरडम नाले पर बने छोटे पुल भारी बरसात में कई दिन तक डूबा रहता है। ऐसे में ग्राम पंचायत सिरसीकलार की स्थिति टापू जैसी हो जाती है। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है।

सिरसी कलार निवासी जुनाऊऊराम सोरी पूर्व सरपंच, मंगलसाय मरकाम पटेल, रामकुमार नेताम सरपंच, दशरथ नेताम उपसरपंच, सुबेन मरकाम सहित एवं अन्य लोगों का कहना है कि ग्राम सिरसी कलार के पास से गुजरने वाले नाले का नाम गोरदुम है जिस जगह पर पुल है वहाँ से 100 मीटर की दूरी पर भंवरडीग नदी का संगम है, जिसके कारण पुल की ऊँचाई कम होने से 4-5 दिन तक डूबा रहता है जिससे सिरसिकलार के लोगों का आवागमन बंद हो जाता है। ऐसी हालत में कभी -कभी स्वास्थ्य सम्बंधी आपात सेवा पाने में भारी कठिनाई होती है। विगत वर्षों में इसी पुल पर डूबने की दो घटनाएं हो चुकी है। इन नदी और नालों पर बना पुल की ऊंचाई काफी कम होने से बारिश के दिनों पानी ज्यादा बरसने से पुल डूब जाता है। बरसात में पानी भर जाने से पुल पार करना जोखिम भरा रहता है। इनका यह भी कहना है कि इस पुल से रोजाना कई गांवों के ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। इससे बारिश के दिनों में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इसके पूर्व बारिश के दिनों में पुल पार करने की जोखिम उठाते हुए कई हादसे हो चुके है। कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं बावजूद इसके शासन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगती। ग्रामवासी द्वारा लंबे अरसे से इस नाले पर बड़ी पुल निर्माण करने की मांग करते आ रहे है।

वहीं यह मार्ग से लांजोड़ा, सोड़मा, अलीबेड़ा, सिरसीकलार, कुम्हारबड़गांव, कबोंगा एवं मालाकोट सहित आधा दर्जन से ऊपर गांवों को जोड़ता है। जहां बारिश में लगभग 15 हजार आबादी प्रभावित रहता है। इस सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं रहता। लोगों के मुताबिक इन नदी व नालों में बड़े पुलिया निर्माण हेतु शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।

Leave a Reply