Big Breaking : दो गुटो में सरेआम चौक पर मारपीट, फयरिंग हुई तब मची अफरा तफरी एक युवक घायल

कवर्धा.CG Prime News. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में मंगलवार देर रात बीच चौराहे पर दो गुटों में जमकर बवाल हुआ। दोनों गुटों के युवकों ने एक-दूसरे की पिटाई कर दी। इस दौरान विवाद बढ़ता गया और फायरिंग होने लगी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बवाल में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे रायपुर एम्स रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के सिग्नल चौक पर मंगलवार रात करीब 10.30 बजे दो बाइक सवार युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से कई युवक मौके पर पहुंच गए और उनके बीच मारपीट होने लगी। इस बीच एक गुट ने बंदूक निकाल ली और फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि किसी के गोली नहीं लगी है।

दोनों पक्षों ने नहीं दर्ज कराई गई एफआईआर
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को वहां से हटाया। उपद्रव में पंकज मिश्रा नाम का एक युवक घायल हुआ है। उसे रायपुर एम्स रेफर किया गया है। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं पुलिस भी इस मामले मे बोलने से बच रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ही पक्ष अलग-अलग पार्टियों से जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply