BigBreaking: बस्तर में मिंघाचल नदी उफान पर, तीन गांव डूबे, एसडीआरएफ ने 15 किमी रेस्क्यू कर 66 लोगों की बचाई जान

जगदलपुर@cgprimenews. पिछले कुद दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद बस्तर संभाग के बीजापुर जिले की मिंघाचल नदी उफान पर हैं। इसकी वजह से इलाके करीब एक दर्जन गांव में बाढ़ जैसे हालात है। यहां लोग पेड़ में चढ़कर अपनी जिंदगी बचाने को मजबूर हैं। ऐसे ही सूचना पर एसडीआरएफ की टीम तीन गांव तुमला, छोटे तुमनार, झाड़ीगुट्टा के ६६ लोगों के रेस्क्यू करने बीजापुर पहुंची। यहांं जवान १५ किमी दूर मोटरबोट लेकर पहुंचे और यहां फंसे सभी ६६ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके लिए करीब उन्हें लागातार२४ घंटे काम करना पड़ा।

एसडीआरएफ की टीम के मुताबिक नगर सेना को कलेक्टर बस्तर से अनुमति प्राप्त करने के बाद इस विभाग के 32 आपदा की टीम तीन मोटर बोट व आवश्यक उपकरणों के साथ जिला बीजापुर रवाना हुई। यहां के मिंगाचल नदी में बाढ़ से घिरे हुए सीआरपीएफ के 15 जवानों, तुमला में 07, छोटे तुमनार में 03, झाड़ीगुट्टा से 31 जिसमें २० बच्चे भी शमिल हैं, बीजापुर से 05 सीआरपीएफ जवान, मिंगाचल पुल से 05 समेत कुल 66 नागरिकों को रेस्क्यू करने पानी में मोटरबोट लेकर उतरे। वे जैसे ही इलाके में पहुंचे वहां उन्होंने देखा की सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए पेड़ में चढ़े हुए हैं और चारों ओर पानी ही पानी है। इसके बाद रेस्क्यू टीम यहां मोटरबोट के साथ पहुंची और सभी को एक-एक कर पेड़ से उतारा। इस दौरान पेड़ में बिच्छू व सांप भी एसडीआरएफ की टीम को नजर आए। उन्हें हटाते हुए यह जवान आगे बढ़े और सभी को नीचे उतारा। इसी दौरान अन्य सुरक्षित जगह देखकर छिपे अन्य लोग भी बाहर आए। सभी को एक छोटे उंचे इलाके जहां जमीन नजर आ रही थी। वहां से मोटरबोट में सभी को चढ़ाया गया और सभी सुरक्षित १५ किमी दूर पहुंचाया। यहां फंसे सभी लोगों ने तब जाकर राहत की सांस ली।

Leave a Reply