Advertisement

Big Breaking: 4 हजार देकर बेटे के दोस्त को जेल से छुडाया, उसी ने बेटा पर कर दिया प्राणघातक हमला

भिलाई. CG Prime News. जिस मां ने अपने बेटे के दोस्त को 4 हजार खर्च कर जेल से छुड़ाया। जब पैसे मांगने लगी तो बेटा पर प्राणघातक हमला कर दिया। घायल युवक अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी अजहर उर्फ अज्जू और टिकमचंद ठाकुर के खिलाफ धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया।
दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि घटना शुक्रवार करीब सात बजे बीजेपी कार्यालय के पास की है। आरोपी आपापुरा निवासी आरोपी अजहर उर्फ अज्जू (23 वर्ष) चोरी के मामले में जेल गया था। हरिजन मोहल्ला सिद्धार्थ नगर निवासी पीड़ित अज्जू उर्फ सिद्धार्थ समुंदे (30 वर्ष) से उसकी दोस्ती थी। सिद्धार्थ ने अपनी मां से बोलकर अजहर के परिजनों को 4 हजार रुपए दिलाया और उसकी जमान ली। उसे जेल से रिहा करा लिया। जब सिद्धार्थ की मां उससे पैसे वापस मांगने लगी तो उसे घुमाने लगा।

दोस्त को पैसे लौटाने की बात कहना पड़ा भारी

सिद्धार्थ ने अजहर से कहा कि मां पैसे मांग रही है तो क्यों नहीं लौटा रहा। इसी बात पर अजहर आक्रोश में आ गया। अपने एक साथी टिकमचंद के साथ मिलकर सिद्धार्थ पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। फिर उसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज भेजा। स्थिति नाजुक होने की वजह से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है।