Big Breaking. भिलाई/रायपुर. CG Prime News. शराब दुकान के गार्डों को बंधक बनाकर रायपुर से लगे आरंग में दस लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। सुरक्षाकर्मियों से मारपीट कर 10 लाख रुपए लूट ले गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
घटना गुरुवार तड़के सुबह की है। तीन बदमाशों ने शराब दुकान के सुरक्षाकर्मियों से मारपीट कर दुकान में रखा कैश लॉकर लूटकर अपने साथ ले गए है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम गुल्लु स्थिति अंग्रेजी शराब दुकान में यह लूट की वारदात हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच तीन बदमाशों ने शराब दुकान के सुरक्षा कर्मियों से मारपीट की। शराब दुकान में रखा कैश लॉकर लूटकर भाग गए।
दीवार में लगे कैस लॉकर को उखाड़कर हो गए फरार
घटना की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी है। रात में दुकान के अंदर दो गार्ड सो रहे थे, उसी दौरान तीन लुटेरे वहां पहुंचे और उनसे मारपीट करते हुए दीवार में लगे कैस लॉकर को उखाड़कर फरार हो गए। लॉकर में करीब 10 लाख रुपए थे। लूट की जानकारी मिलने के बाद आबकारी अमला दुकान पर पहुंचा है। लुटेरे अपने साथ दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए हैं। पुलिस पूछताछ में गार्डों ने जानकारी दी है कि आरोपी लोकल भाषा और हिंदी में बात कर रहे थे।