वीआईपी मोबाइल नम्बर दिलाने का झांसा देकर एवन डिजिटल वर्ल्ड के संचालक को ठगा, लगाई 5 लाख की चपत

– तीन बार आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफ़र किया था रकम

Big Breaking.भिलाई. CG Prime News. सुपेला दक्षिण गंगोत्री एवन डिजिटल वर्ल्ड के संचालक मयंक हिरवानी को ठग ने 4 लाख 98 हजार 700 रुपए की चपत लगा दी। मुंबई एयरटेल कंपनी का ऑपरेशनल मैनेजर बनकर ठग ने वीआईपी मोबाइल नम्बर की सिम देने की लालच दिया। मयंक ने उसके झांसा में आकर तीन बार आरटीजीएस के माध्यम से रुपए ट्रांसफर कर दिया, लेकिन ठग ने सिम नहीं दिया। जब ठग ने अपना मोबाइल बंद कर दिया तब जाकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि 17 जुलाई की घटना है। सुन्दर नगर निवासी एवन डिजिटल वर्ल्ड के संचालक मयंक हिरवानी (26 वर्ष) की इलेक्ट्रॉनिक कारोबार है। दक्षिण गंगोत्री शॉप में मोबाइल सीम का खरीदी -बिक्री करते है। मुंबई एयरटेल कंपनी के ऑपरेशनल मैनेजर वरुण महेश दीवान ने कॉल किया और कहा कि आपको भारती एयरटेल लिमिटेड कंपनी काफी सस्ते दर पर वीआईपी नम्बर दे रही है। खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर सकते है। मयंक ने उसके झांसे में आकर करीब 4 लाख 98 हजार 700 रुपए को तीन बार में ऑनलाइन आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर दिया। लेकिन ठग वरुण ने सिम नम्बर नहीं भेजनवाए। बाद में मोबाइल भी उठाना बंद कर लिया। तब मयंक को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया।

Leave a Reply