अदरक से भरे ट्रक में मिला एक लाख का गांजा, ओड़िसा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे, बस्तर पुलिस ने धर दबोचा

cgprimenews.com@जगदलपुर. अदरक से भरे ट्रक में चोरी छिपे एक बोरा गांजा ले जाने की कोशिश कर रहे तस्करों की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। नगरनार पुलिस ने इस १४ चक्के ट्रक (एमपी ०९ एचएच ७१४२) से दो तस्कर निरज कुमार (२३) और विनोद रावत (२०) के पास से २२ किलो गांजा बरामद किया है। दोनो ही आरोपी मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से जब्त गांजे की बाजार कीमत करीब १ लाख १० हजार रुपए है।

थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में कुछ लोग संदिग्ध सामान लेकर ओडि़शा की तरफ से जगदलपुर की ओर आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने धनपूंजी के पास बैरिकेट लगाकर वहां से गुजरने वाली वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान वहां से आ रही एक १४ चक्का ट्रक को रोका। रोकने के बाद पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की। जिसके बाद जवानों को शक गहराया। इसके बाद गाड़ी में बैठे लोगों को उतारकर वाहनकी तलाशी ली। जिसमें वाहन से 2२ किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 1 लाख ० हजार रुपए बताई जा रही है। वही पुलिस ने गाड़ी से दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। इनके आरोपियों को खिलाफ अपराध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

Leave a Reply