भिलाई. CG Prime News.लॉकडाउन के बीच बंद पड़ी दुकान में चोरी करने के बाद अनजाने में आग के हवाले करने वाले नाबालिग समेत तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अनिल कुमार साहू, चंदन ठाकुर और नाबालिग के कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान और नकदी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ चोरी व आगजनी के प्रकरण में जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की है
सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि बोरसी में चंद्राकर कॉम्प्लेक्स बाबा वस्त्रालय और जीके मार्केङ्क्षटग दुकान में चोरी किया। इसके बाद आग लगा दिए थे। यहां घटना को अंजाम देने के पहले आरोपी अनिल कुमार साहू, चंदन ठाकुर और नाबालिग मिलकर पहले सेक्टर-5 पान ठेला में शटर काट कर पान गुटखा, सिगरेट, साउंडबॉक्स और नकद 1500 रुपए चोरी कर लिया। इसके बाद बोरसी धर्मेन्द्र चौहान के घर में घुसकर बाइक और दो मोबाइल पार किए। तीसरी घटना बोरसी में ही बाबा वस्त्रालय गजेन्द्र देशमुख की दुकान में रात को तीन बजे किया। शटर को काटकर अंदर से दो विडियो गेम, इंडेक्शन, एलईडी टीवी, स्टेपलाइजर, विभन्न कपड़े और पाटखा पार कर दिया। इसी बीच पुलिस गाड़ी के सायरन की आवाज सूनकर जलता सिगरेट दुकान में ही छोड़ कर भाग गए। जिससे दुकान में आग लग गई।
ऐसे पकड़ाए आरोपी
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी नशे की हालत में थे। चोरी की वारदात के बाद भग गए थे। सुबह 5 बजे दूबारा बाबा वस्त्रालय में आए कि दुकान से बचा हुआ सिगरेट, गुटखा औक कपड़े फिर ले जाएगे। जहां पुलिस दुकान की आग बुझाने में लगी थी। इधर तीनों को नशे की हालत में पद्भनाभपुर चौकी प्रभारी येनू देवांगन ने देखा तो उन्हें दबोच लिया। पूछने पर कुछ बोलने के लायक नहीं थे। जब नशा उतरा तो पुलिस के सामने चोरी करना कबूल कर लिया। पूछताछ में तीन चोरियों का खुलासा किया।
गाड़ी की सायरन सुनकर भाग गए, दोबारा पकड़ाए
एएसपी रोहित कुमार झा ने बताया कि बोरसी के वस्त्रालय में शटर का ताला तोड़कर चोरी कर रहे थे। रात गश्त कर रही पेट्रोलिंग गाड़ी के सायरन की आवाज सूना भाग गए, दोबारा बचा हुआ समान लेने के लिए आए टीम ने पकड़ लिया। एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।