Monday, December 29, 2025
Home » Blog » शटर काटकर दुकान में घुसे चोर, लाखों की चोरी के बाद जलता सिगरेट दुकान में छोड़ गए, एक चिंगारी से पूरा सामान जलकर हुआ खाक

शटर काटकर दुकान में घुसे चोर, लाखों की चोरी के बाद जलता सिगरेट दुकान में छोड़ गए, एक चिंगारी से पूरा सामान जलकर हुआ खाक

by cgprimenews.com
0 comments

Breaking CG Prime News @ भिलाई. लॉकडाउन में लाखों की रुपए की चोरी के बाद चोर पुलिस का सायरन सुनकर जलता सिगरेट दुकान में छोड़ गए। कुछ घंटों में चिंगारी ने बड़े आग का रूप ले लिया दुकान के साथ ही बचा हुआ लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। चोरी और आगजनी की यह वारदात दुर्ग से सटे बोरसी चौक के एक दुकान की है। सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात लगभग 2.50 बजे दुकान का शटर काटकर चोर दुकान में घुसे थे। तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शटर काटकर घुसे दुकान के अंदर
पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी येनू देवांगन ने बताया कि आधी रात को चोर दुकान का शटर काटकर अंदर घुसे थे। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम की सायरन सुनकर वे जलता हुआ सिगरेट दुकान में छोड़कर भाग खड़े हुए। भागने से पहले चोरों ने लगभग तीन से चार लाख का सामान दुकान से चुरा अपने साथ ले गए। दुकानदार ने बताया कि टीवी, नकद, किराना सामान सहित कई बड़े सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने बताया कि संदेह के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बता दे कि जिले में 6 अगस्त तक लॉकडाउन है। लॉकडाउन में सूनेपन का फायदा उठाकर शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है।

ad

You may also like

Leave a Comment