लॉकडाउन में घर से बेवजह निकलना पड़ गया भारी, दुर्ग पुलिस ने ढाई हजार लोगों से वसूला जुर्माना

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में २३ जुलाई से लागू लॉकडाउन में नियम तोडऩे वालों को चालानी कार्रवाई से गुजरना पड़ रहा है। पिछले 10 दिनों में लॉकडाउन के बीच ट्रैफिक पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 2 हजार 406 वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया है। वहीं 129 वाहनों को जब्त भी किया है। इसमें 435 वाहन चालक बिना मास्क के सड़क पर पाए गए। ट्रैफिक पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है।

टैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि 23 जुलाई से लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रतिदिन जिले के सभी 19 फि क्स प्वाइंट में वाहनों के चेकिंग कराई जा रही है, जिसमें शहर के अंदर अनावश्यक घूमने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर कार्रवाई की है। अब तक 2406 वाहन चालक पकड़े गए। जो महामारी के बीच कलेक्टर के निर्देश का उल्लंघन कर रहे थे।

129 वाहनों को किया जब्त

जिले में लॉकडाउन के बीच 435 वाहन चालक बिना मास्क वाले पकड़ाए। उनसे जुर्माना वसूल कर हिदायत दी गई कि दोबारा पकड़े गए तो गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा। 129 वाहनों को जब्त किया गया है। कोरोना के प्रति लोगों की बढ़ती लापरवाही को देख यातायात पुलिस समझाइश के साथ जरूरत पडऩे पर सख्ती भी दिखा रही है। लोग थोड़ी ढील मिलते ही बेवजह सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply