CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति की मौत के बाद उसका शव घंटों पड़ा रहा। लोग कोरोना से इतना खौफज़दा रहे कि किसी ने हाथ भी नहीं लगाया। करीब चार घंटे बाद पुलिस आखिरकार शव को शवगृह पहुंचाया। जेवरा मां लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में चौकीदारी करने वाले अफजल हुसैन की अचानक संदिध मौत हो गई। मेडिकल स्टोर के पीछे उसे मृत पड़ा देखकर लोगों ने सूचना पुलिस को दी। इधर कोरोना संक्रमित होने की अफवाह उड़ गई। संक्रमण के भय से लोग शव को उठाने से कतराने लगे। करीब चार घंटे बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल मॉच्यूरी पहुंचाया। चौकी प्रभारी बीपी शर्मा का कहना है कि कोविड-19 जांच के बाद ही मर्ग पंचनामा किया जाएगा।
जेवरा चौकी प्रभारी बीपी शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली। लुचकीपारा दुर्ग निवासी अफजल हुसैन उक्त मेडिकल स्टोर पर रात में चौकीदारी करता था। मेडिकल स्टोर के संचालक और उनके परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए है। इसकी वजह से परिवार सहित होम आइसोलेशन में है। इस वजह से लोगों ने अफवाह उड़ा दिया कि अफजल उसी मेडिकल दुकान में रात को चौकीदारी करता था। शव को जिला अस्पताल भेजा गया है। एहतियातन शव की टेस्ट कराने के बाद ही उसे आगे की कार्रवाई होगी।
झोपड़ी से बाहर नहीं निकला तब लोगों नको पता चला
लोगों ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर के पीछे झोपड़ी में रहता था। रविवार को वह झोपड़ी से बाहर ही नहीं निकाला। तब झोपड़ी में जाकर देखा गया तो वह सोया हुआ था। आवाज लगाने पर नहीं उठा। तब पुलिस को सूचना दी गई। करीब चार घंटे बाद शाम को शव को उठाया गया।