Home » Blog » दल्लीराजहरा से केवटी तक 42 किलोमीटर यात्रियों की रेल सुविधा की पहली जांच सफल

दल्लीराजहरा से केवटी तक 42 किलोमीटर यात्रियों की रेल सुविधा की पहली जांच सफल

by cgprimenews.com
0 comments

CG Prime News@ भिलाई/रायपुर. दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर परियोजना के तहत 59 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाने में सफलता मिली है। इस रेल लाईन का विस्तार केवटी से अंतागढ़ तक 17 किलोमीटर और कर दिया गया है। इस रेलवे ट्रैक पर पहली बार इंजन रोलिंग की जांच सफलता पूर्वक किया गया। केवटी से अंतागढ़- केवटी इसकी गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे रही एवं वापसी में गति और बढ़ा कर देखा गया।

रायपुर मंडल पीआरओ ने बताया कि सीआरएस निरीक्षण और उससे संबंधित प्रक्रियाऐं की जा रही है। इसके पश्चात अंतागढ़ से आगे के कार्यो को तेजी से पूरा किया जाएगा। दल्लीराजहरा से रावघाट और जगदलपुर परियोजना के तहत 235 किलो मीटर तक रेल लाइन बिछाने का कार्य रेलवे, छत्तीसगढ़ शासन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड एनएमडीसी के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। प्रथम चरण में रायपुर रेल मंडल ने दल्लीराजहरा-रावघाट नई रेल लाइन 95 किलोमीटर तक जाने का लक्ष्य रखा है। इसमें दल्लीराजहरा से अंतागढ़ तक करीब 59 किलोमीटर नई रेललाइन बिछाने में सफलता मिली। दल्लीराजहरा से केवटी तक लगभग 42 किलोमीटर यात्रियों को रेल सुविधा दी जा रही है।

विकास को मिलेगी गति
केवटी से अंतागढ़ के रेल सुविधा मिलने से लोगों के विकास की रफ्तार तेज हो जाएगी। उनके दैनिक जीवन की आवश्यकताओं को पूरी करने में रेल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। मौके पर सीपीएम व डीजीएम आरवीएनएल रायपुर रेल मंडल से डिविजनल इंजीनियर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ad

You may also like

Leave a Comment