जानबूझकर अपना मोबाइल बंद किया मोबाइल
CG Prime News@रायपुर: गुमशुदा हुई रवि शंकर यूनिवर्सिटी की छात्रा को पुलिस ने मथुरा स्थित वृंदावन से बरामद कर लिया है। 07 दिसंबर 2024 को यह छात्रा बिना किसी सूचना के यूनिवर्सिटी हॉस्टल से गायब हो गई थी।
10 दिसंबर 2024 को उसके परिवार ने थाना सरस्वती नगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न संभावित स्थानों पर छापेमारी की, संदिग्धों से पूछताछ की, और तकनीकी माध्यमों का सहारा लेकर जानकारी जुटाने की पूरी कोशिश की। हालांकि, इस दौरान कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। इस चुनौतीपूर्ण मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के मार्गदर्शन में, पुलिस टीम ने नए सिरे से जांच शुरू की। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के फुटेज का गहन विश्लेषण किया और सोशल मीडिया के माध्यम से भी जांच की। इसके बाद, पुलिस को पता चला कि छात्रा वृंदावन (मथुरा) में है। तुरंत ही थाना सरस्वती नगर की टीम, महिला सहायक उप निरीक्षक सुनीता कंवर के नेतृत्व में मथुरा भेजी गई। 02 जनवरी 2025 को छात्रा को वहां से सकुशल बरामद किया गया।
मोबाइल बंद कर कमरे के अंदर फेंक दी थी चाबी
छात्रा ने बताया कि उसने जानबूझकर अपना मोबाइल फॉर्मेट किया, हॉस्टल का दरवाजा बंद किया और चाबी को कमरे के अंदर फेंक दिया। फिर वह ट्रेन से वृंदावन पहुंच गई। उसने किसी प्रकार के आपराधिक घटनाओं से इंकार किया है सहायक उप निरीक्षक सुनीता कंवर, प्रधान आरक्षक भुआर्य, प्रधान आरक्षक बसंती मौर्य, साइबर सेल आरक्षक सरजू राम नरेटी,कंचनलता खलखो टीका राम साहू का योगदान रहा।