हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की चैम्पियन बास्केटबाॅल महिला टीम ने कुलपति राठौर से की मुलाकात

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की बास्केटबाॅल महिला टीम ने लगातार जीत हासिल कर चैम्पियनशिप प्राप्त करने वाली बाॅस्केटबाॅल महिला टीम के खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति व आयुक्त दुर्ग संभाग सत्य नारायण राठौर ल से मुलाकात कर ट्राफी सौपी। जानकारी देते हुए खेल संचालक डाॅ. दिनेश नामदेव ने बताया कि बास्केटबाल महिला टीम के डी. कीर्ति ने टुर्नामेंट में 119 स्कोर व डी. अमीषा ने 90 स्कोर की। दोनों ही खिलाड़ियों ने अच्छे प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में विशेष सहयोग दिए। इस प्रतियोगिता में डी. अमीषा को मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर व डी. कीर्ति को बेस्ट स्कोरर का खिताब मिला।

इस तरह हुई प्रतियोगिता

वही दिनांक 03-06 दिसंबर 2024 को फकीर मोहन विश्वविद्यालय बालासोर आडिसा में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालीन प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के खो-खो पुरूष टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो पुरूष टीम के खिलाड़ियों ने भी रनरअप ट्राफी विश्वविद्यालय के कुलपति व आयुक्त दुर्ग संभाग सत्य नारायण राठौर जी को सौंपी। खो-खो पुरूष टीम के खिलाड़ियों में हर्ष सिंह राजपूत, दुर्गेश साहु, विकास यादव, राजदीप साहु ने अच्छे प्रदर्शन करते हुए टीम के जीत में विशेष सहयोग रहा।

बास्केटबाॅल महिला विजेता टीम

  1. डी. कीर्ति शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग
  2. रितिका निषाद शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग
  3. डी. अश्वनी शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग
  4. ज्योति प्रजापति शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग
  5. अर्चना निशाद शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग
  6. डी. अनुषा शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग
  7. अंशिका साहू सेठ आरसीएस कॉलेज दुर्ग
  8. खुशबू असोदिया सेठ आरसीएस महाविद्यालय दुर्गयोगिता यादव शास दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव
  9. योगिता यादव शास दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव
  10. अंकु अंबिलकर सेठ आरसीएस महाविद्यालय दुर्ग
  11. जन्नत अली शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग
  12. कीर्तिका साहू शासकीय शिवनाथ विज्ञान महा. राजनांदगांव

खो-खो पुरूष उपविजेता टीम

  1. दुर्गेश कुमार साहू सेठ आरसीएस महाविद्यालय दुर्ग
  2. विकास कुमार शासकीय पीजी महाविद्यालय दुर्ग
  3. राजदीप साहू मनसा महाविद्यालय कोहका भिलाई
  4. हर्ष सिंह राजपूत सेठ आरसीएस महाविद्यालय दुर्ग
  5. रितेश कुमार शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई
  6. लक्ष्यदीप बंजारे शासकीय पीजी महाविद्यालय दुर्ग
  7. चमन कुमार शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई
  8. अंकुश सिंह शासकीय पीजी महाविद्यालय दुर्ग
  9. सेजल कुमार शासकीय पीजी महाविद्यालय दुर्ग
  10. राहुल कुमार साहू शासकीय पीजी महाविद्यालय दुर्ग
  11. थमलेश्वर शासकीय महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी
  12. विमल टंडन शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई