Monday, December 29, 2025
Home » Blog » बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर शिवनाथ की महाआरती, 51 हजार दीयों से सजाया महमरा घाट को, उमड़ा भक्तों का सैलाब

बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर शिवनाथ की महाआरती, 51 हजार दीयों से सजाया महमरा घाट को, उमड़ा भक्तों का सैलाब

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर दुर्ग में शिवनाथ नदी की महाआरती (Mahaarati of Shivnath) उतारी गई। इस दौरान भक्तों को सैलाब शिवनाथ नदी के महमरा तट पर नजर आया। यहां महाआरती के बाद 51 हजार दीये जलाए गए। लगातार पांचवें साल नए वर्ष के उपलक्ष्य में शिवनाथ महोत्सव का आयोजन किया गया। नए साल के पहले दिन जहां सुबह से ही शिवनाथ तट पर मेला लगा रहा। वहीं भक्तों ने शिवनाथ नदी में आस्था की डुबकी लगाई।

51 हजार दियों से महमरा तट को सजाया गया
नए साल के पहले दिन बनारस की तर्ज पर 11 पंडितों ने सदानीरा शिवनाथ की महाआरती उतारी। इस आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भी उम्र, वर्ग के लोग शामिल हुए। छत्तीसगढ़ मंच के संगीत कार्यक्रम में पर्यटक भी जमकर झूमे। वहीं महिलाओं और बच्चियों ने शिवनाथ में दीपदान भी किया।

इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी ने मोहा मन
शिवनाथ महोत्सव के आयोजक वरुण जोशी ने बताया कि यह आयोजन हम 22 वर्षों की शिवनाथ नदी के लीज मुक्त होने पर करते हैं। शिवनाथ महोत्सव का आयोजन लगातार पांच वर्षों कर रहे हैं। यहां की आरती देखने आस-पास के जिलों सहित अन्य प्रदेश के भक्त भी सम्मिलित होते हैं। इस बार नागपुर की टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी की गई जो कि आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव,पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, समाजसेविका पायल जैन, मानसी गुलाटी, अशोक राठी, श्याम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ad

You may also like