बोरवेल से अचानक निकल रही है आग, लोग देख कर हुए हैरान सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक के चिकनी गांव में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दो दिनों से खेत में चल रहे बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक आग निकलने लगी,बोरवेल से निकलते आग को देखकर आस पास के लोग हैरान रह गए।
दअरसल गांव के एक किसान अपने खेत में पानी की समस्या को दूर करने के लिए अपने जमीन पर बोरवेल खुदवा रहे थे। खुदाई का काम पिछले दो दिनों से जारी था। गहराई बढ़ने के साथ ही अचानक बोरवेल से धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर बाद वहां से आग की लपटें उठने लगीं। यह नजारा देख वहां मौजूद मजदूर और किसान घबरा गए और तुरंत काम बंद कर दिया गया।