आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में स्कूल से घर लौट रहे 12 साल के स्कूली छात्र को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद (Road accident) दिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना भिलाई तीन थाना क्षेत्र के ग्राम मोंहदी की है। जहां शुक्रवार शाम लगभग 5.15 बजे का यह हादसा है। छात्र की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार लोगों के आक्रोश को देखते हुए छावनी सीएसपी हरीश पाटिल मौके पर पहुंच गए हैं।
Read More: छत्तीसगढ़ में बीच सड़क पति-पत्नी ने एक दूसरे को पेट्रोल डालकर जलाया, दोनों की हालत गंभीर…
साइकिल से घर जा रहा था बालक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोंहदी निवासी भावेश निषाद शुक्रवार को साइकिल चलाकर स्कूल से घर जा रहा था। तभी लापरवाह ट्रक चालक ने उसे अपनी जद में ले लिया। ट्रक के पहियों के नीचे से आने से छात्र ने वहीं दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों के चक्काजाम और आक्रोश को देखते हुए भिलाई तीन थाना, कुम्हारी, जामुल थाना की टीम को गांव भेजा गया है। यहां तीनों थाने के टीआई के अलावा सीएसपी छावनी भी मौजूद है। लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।