जान से मारने की धमकी देकर करता था लूटपाट
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई और जामुल क्षेत्र घरेलू साफ-सफाई का काम करने वाली महिलाओं की रेकी कर बलात्कार (rape) करने वाला आरोपी पकड़ा गया। पुलिस (police) के मुताबिक महिलाओं को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी उनके साथ बलात्कार (Rape) करता था। पुलिस (police) ने यूपी के रहने वाले हृदेश यादव (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक महिलाओं से रेप करने के बाद उनसे लूटपाट (robbery) भी करता था। इस मामले में दो पीडि़त महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को धरदबोचा। आरोपी युवक फिलहाल लेबर कैंप में किराए से मकान लेकर रह रहा था।
Read more: छत्तीसगढ़ में बीच सड़क पति-पत्नी ने एक दूसरे को पेट्रोल डालकर जलाया, दोनों की हालत गंभीर…
काम करके घर जा रही महिला के साथ किया बलात्कार
क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि 15 दिसंबर को नवातरिया खेदामारा निवासी पीडि़त महिला ने जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने शिकायत में बताया कि वह 15 दिसंबर को काम करके साइकिल से अपने घर जा रही थी। इसी बीच सुविधा अस्पताल के आगे गोयल फटाका गोदाम के पास एक अज्ञात बाइक सवार पीछा करते हुए आया। साइकिल को धक्का देकर गिरा दिया। जब साइकिल उठाने के लिए उठी तो मुंह दबाकर वहीं झाडिय़ों में ले गया और जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया। बलात्कार के बाद दोनों काल की सोने की बाली और पैर का चांदी का पायल लूटकर भाग गया। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की।
सेक्टर एरिया में बाल-बाल बची महिला
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि17 दिसंबर को शाम 4.30 बजे के करीब सेक्टर 9 हॉस्पिटल ग्राउंड पीजी नर्सिंग कॉलेज के सामने इसी तरह की एक और घटना सामने आई। जिसमें सेक्टर 10 निवासी पीडि़त महिला ने भिलाई नगर थाने में शिकायत की। महिला ने बताया कि वह झाड़ू पोछा का काम करती है। वह साइकिल से काम करके अपने घर जा रही थी। तभी एक सिल्वर कलर की बाइक सवार ने उसके साइकिल का हैंडिल पकड़कर उसे गिरा दिया। बलपूर्वक झाडिय़ों में ले जाकर गलत काम करने की कोशिश करने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोग एकत्रित हो गए, जिसके बाद वह बाइक को छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी बाइक के सहारे आरोपी युवक तक पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात और वाहन खरीदी बिक्री का पेपर जब्त किया है। एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट दुर्ग, थाना जामुल और भिलाई नगर थाने की संयुक्त कार्रवाई से आरोपी गिरफ्त में आया है।