हत्यारोपी की मां के ही परिचित से मिला क्लू, जबलपुर से गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई. हत्या के एक मामले में फरार आरोपी को उसी के संपर्क के एक व्यक्ति के माध्यम से गिरफ्तार किया गया। मोहनगर थाना अंतर्गत परमेश्वर उर्फ टोपू की हत्या के मामले में फरार आरोपी विकास उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है। वह घटना के बाद से फरार था। उसकी मां के परिचित व्यक्ति से पुलिस को क्लू मिला। इसके बाद पुलिस उस तक पहुंच गई। जबलपुर से उसे गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया। न्यायिक रिमांड पर उसे भेजा गया।

टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि घटना २६ अक्टूबर शांति नगर की है। शांति नगर निवासी परमेश्वर उर्फ टोबू कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया था। उसी के मोहल्ले में रहने वाला विकास छत्री उर्फ पिंटू उसका साथी है। कई मामले में दोनों जेल गए थे। जब परमेश्वर जेल से छूटकर आया। उसकी बाइक चोरी हो गई। उसे शक होने लगा कि विकास ने ही उसकी बाइक को चोरी कराई है। इसी बात को लेकर घटना के दिन परमेश्वर अपने साथियों के साथ विकास छत्री के पास पहुंचा। दोनों के बीच वहीं पर बहस हो गई। उसने चाकू निकाला और परमेश्वर के दोस्त की कमर में चाकू मारकर गिरा दिया। जैसे ही परमेश्वर बचाने पहुंचा तो उस पर भी चाकू से हमला कर जमीन पर धराशायी कर दिया। इस घटना में परमेश्वर की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद विकास फरार हो गया।

जबलपुर में जेल के साथी के साथ रहने लगा

चिखली में अपना मोबाइल चार्जिंग में लगाया। इसके बाद बाइक से घुंमका अपने मामा के यहां गया। वहीं पर बाइक को छोड़ दिया। बस में सवार होकर राजनांदगांव पहुंचा। जहां ट्रेन से भोपाल निकल गया। कुछ दिन तक वहीं पर था। इसके बाद जबलपुर में अपने जेल के साथी के साथ रहकर रोजी मजदूरी करने लगा।

मां के परिचित से छोटू के बारे में चला पता

एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर सीएसपी चिराग जैन ने टीआई नवी मोनिका पांडेय खोजबीन करने कहा। टीआई ने एसआई पारस ठाकुर, प्रधआन आरक्षक लक्ष्मी नारायण पात्रे, आरक्षक वेदराम बांधे, विनित तिवारी, विश्वजीत टंडन को मिलाकर एक टीम गठित की। आरोपी की पतासाजी के लिए लगाया। आरोपी के दोस्त, रिश्तेदार और अन्य संभावित ठिकानों पर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। तब उक्त टीम ने उसकी मां के परिचित छोटू के बारे में पता चला। वह अपनी मां से पैसे मांगता है। टीम ने उससे मुलाकात की। वह इनकार कर दिया, लेकिन उसके मोबाइल को चेक किया। तब एक बड़ा क्लू मिला।

विकास इंस्टाग्राम की नई आईडी से पकड़ाया

टीआई ने बताया कि आरोपी के मां से मिलने वाले छोटू के मोबाइल को खंगाला गया। उसके मोबाइल पर इंस्टाग्राम आईडी से विकास के मामा के लड़के का मैसेज आया था। उस मैसेज के आधार पर पता चला कि विकाश इंस्टाग्राम की नई आईडी बनाकर उससे बात करता है। फिर साइबर सेल से मदद ली। जबलपुर में जिस नम्बर से बात करता था। उसका लोकेशन खंगाला गया। फिर एसीसीयू के टीम की मदद लेकर जबलपुर गए। जहां आरोपी विकास गिरफ्तार हुआ। दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी पीछे महीने से फरार था। उसे जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है। हत्या के प्रकरण में उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।