@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग के शासकीय चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कचांदुर के 6 डॉक्टरों ने सेामवार को एक साथ अपने नौकरी और पद से इस्तीफा दे दिया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सरकारी डॉक्टरों पर प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस के लिए बैन लगाने वाले नियम के विरोध में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने यह सामूहिक इस्तीफा दिया है।
निजी प्रैक्टिस पर रोक के बाद लिया फैसला
22 अगस्त 2024 को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन से आदेश जारी हुआ था। विशेष सचिव चंदन कुमार द्वारा जारी इस आदेश में साफ लिखा था कि जो भी डॉक्टर शासकीय मेडिकल कॉलेज या अस्पताल में सेवारत हैं वो अब निजी या दूसरी अस्पतालों में प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे। विशेष सचिव ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं और आयुक्त चिकित्सा शिक्षा आदेश कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए थे।
इन डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
- डॉ. रुपेश कुमार अग्रवाल, HOD pediatrics
- डॉ. नविल शर्मा, HOD surgery
- डॉ. नरेश देशमुख, AP anesthesia
- डॉ. कौशल HOD anesthesia
- डॉ. समीर कठारे, HOD radio diagnosis
- डॉ. अंजना, HOD obs gynae
- डॉ. करण चंद्राकर, asso. Prof pathology
- डॉ. सिंघल HOD medicine
- डॉ. मिथलेश कुमार यदु, SR pedia