@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President of india draupadi murmu) IIT भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। 26 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत (IIT bhilai convocation 2024) समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। राष्ट्रपति मुर्मू 25-26 अक्टूबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान रायपुर और भिलाई शहर की सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर होगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान बनाया है। जिसमें राष्ट्रपति का काफिला जिन रास्तों से गुजरेगा, वहां कुछ देर के लिए आम लोगों को इंतजार करना होगा।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि, 25 और 26 अक्टूबर को वीवीआईपी रोड में सामान्य यातायात का आवागमन कुछ समय के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जब काफिला इन रास्तों से गुजर जाएगा तो यातायात वापस सामान्य कर दिया जाएगा।
इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सहूलियत के लिए उन्हें वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इस दौरान एयरपोर्ट जाने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग जोरा-धरमपुरा होकर या सेरीखेड़ी से नवा रायपुर एंट्री मार्ग होकर माना एयरपोर्ट पहुंच सकते है। इसी प्रकार एम्स हॉस्पिटल ऑडिटोरियम और पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम आवागमन के दौरान वीआईपी मार्ग रिंग रोड नम्बर-1 में सामान्य यातायात का आवागमन कुछ समय के लिए बैन रहेगा।
मालवाहकों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
इसके अलावा 25 अक्टूबर को रिंग-रोड 1 में भारी मालवाहक वाहनों का आना-जाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान भारी मालवाहक वाहन चालक व्हीआईपी मूवमेंट के दौरान वैकल्पिक मार्ग टाटीबंद-सिलतरा बाइपास से होकर रिंगरोड नंबर 3 से आना-जाना कर सकते हैं।
ऐसा राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
25 अक्टूबर
25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति मुर्मू दिल्ली से माना के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी। जहां से सड़क मार्ग से वो एम्स हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम के लिए निकलेंगी। यहां पहुंचने के लिए वीवीआईपी काफिला माना से वीआईपी रोड होकर पीटीएस चौक जाएगा। ग्राम टेमरी, ग्राम फुंडहर चौक से फुंडहर एक्सप्रेस-वे होकर तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से रिंग रोड नंबर-1 होकर पचपेड़ीनाका, संतोषीनगर, कुशालपुर चौक, रायपुरा ब्रिज के आगे से यू-टर्न लेगा।
11 बजे पहुंचेंगी एम्स अस्पताल
राष्ट्रपति का काफिला सर्विस रोड से होकर रोहिणीपुरम गोल चौक, गायत्री हॉस्पिटल चौक से एनआईटी तिराहा, रविशंकर यूनिवर्सिटी गेट के सामने, आमानाका ब्रिज, मोहबा बाजार चौक, मोहबा बाजार ब्रिज से एम्स हॉस्पिटल गेट नंबर 5 से एंट्री करेगा। जो साढ़े 11 बजे एम्स हॉस्पिटल के कार्यक्रम स्थल ऑडिटोरियम में पहुंचेगा।
एम्स हॉस्पिटल के कार्यक्रम के बाद 12:45 बजे वापस डीडीनगर रोड से होकर रिंग रोड नम्बर-1 से कांशीराम नगर ब्रिज किनारे से केनाल रोड होकर बूढ़ीमाई चौक, कटोरा तालाब चौक, पंचशील नगर चौक, आनंद नगर चौक से जीई रोड होकर भगत सिंह चौक और अंबेडकर चौक से होकर दोपहर 1 बजे राजभवन पहुंचेंगी।
करीब 2 घंटे बाद 3 बजे राष्ट्रपति राजभवन से डीडीयू ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज रायपुर के लिए जाएंगी। इसके लिए एक बार फिर उसी सड़क का इस्तेमाल होगा, जो रिंग रोड से होकर रोहिणीपुरम की ओर जाता है।
पुरखौती मुक्तांगन भी जाएंगी राष्ट्रपति
इस कार्यक्रम के बाद वीवीआईपी काफिला डीडीयू ऑडिटोरियम से शाम साढ़े 4 बजे बजे डीडीनगर मार्ग से होकर रिंग रोड 1 से तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से ग्राम फुंडहर चौक से वीआईपी रोड होकर पीटीएस चौक, माना विमानतल तिराहा। स्टेडियम टर्निंग, चीचा तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-22, राज्योत्सव तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक से कार्यक्रम स्थल पुरखौती मुक्तांगन शाम सवा 5 बजे पहुंचेगा।
पुरखौती मुक्तांगन के बाद इस मार्ग से वापस वीआईपी रोड से होकर फुंडहर चौक से एक्सप्रेस-वे चौक फुंडहर होकर एक्सप्रेस-वे रोड से होकर शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे से भारतमाता चौक, भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक होकर शाम साढ़े 6 बजे राजभवन में आराम करेंगी।
26 अक्टूबर का मूवमेंट का मार्ग
26 अक्टूबर को राष्ट्रपति सुबह 9 बजे राजभवन से जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर के लिए निकलेंगी, जो राजभवन चौक से अंबेडकर चौक जीई रोड होकर एसआरपी चौक से भारतमाता चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज चौक, अनुपम नगर चौक से खम्हारडीह थाना होकर सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगी। इसके बाद सुबह 9:40 बजे जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर से माना एयरपोर्ट के लिए निकलेंगी, जो खम्हारडीह थाना चौक से अनुपम नगर चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज सर्विस रोड से एक्सप्रेस वे मार्ग होकर फुंडहर एक्सप्रेस वे चौक से फुंडहर चौक वीआईपी रोड होकर सुबह 10 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद भिलाई के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगी।
26 अक्टूबर को आईआईटी भिलाई में कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजकर 5 मिनट में वापस आकर माना एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना होंगी, जो व्हीआईपी रोड से ग्राम फुंडहर से एक्सप्रेस-वे मार्ग से शंकर नगर एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से भगत सिंह चौक से जीई रोड होकर अंबेडकर चौक से राजभवन चौक होकर दोपहर 13:20 बजे राजभवन पहुंचेंगी।
26 अक्टूबर को 2 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रपति राजभवन से आयुष विश्वविद्यालय नया रायपुर के लिए रवाना होंगी, जो जी.ई रोड से भगत सिंह चौक से शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज से एक्सप्रेस-वे मार्ग होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से ग्राम फुंडहर व्हीआईपी रोड से पीटीएस चौक ,नया रायपुर विमानतल तिराहा, स्टेडियम टर्निंग, चीचा तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-22, राज्योत्सव तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक, दानवीर भामाशाह चौक उपरवारा, बैरिस्टर छेदी लाल चौक से लॉ यूनिवर्सिटी टर्निंग होकर दोपहर साढ़े 3 बजे आयुष विश्वविद्यालय पहुंचेंगी। आयुष यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के बाद साढ़े 4 बजे राष्ट्रपति आयुष यूनिवर्सिटी से सीधे माना एयरपोर्ट जाएंगी। 5 बजे के करीब वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी।