Monday, December 29, 2025
Home » Blog » महिला को थप्पड़ मारने वाली उपसेनानी और सहेली के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध दर्ज

महिला को थप्पड़ मारने वाली उपसेनानी और सहेली के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध दर्ज

by cgprimenews.com
0 comments

उपसेनानी ने इसी थाना में लिया था प्रशिक्षण

cgprimenews.com @breaking भिलाई.आदर्श नगर चरोदा निवासी महिला के घर में जाकर थप्पड़ जड़ने वाली उपसेनानी अनामिका जैन श्रीवास्तव के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। अनामिका के थप्पड़ और उसकी बेटी को मोबाइल पर वाइस रिकार्डिंग और स्कूल में घुसकर उसे बरबाद कर देने की धमकी से अपमानित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनामिका जैन श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 306,34 के तहत अपराध दर्ज किया। मामले में विवेचना पुलिस कर रही है। पुलिस अनामिका को फरार बता रही है।

गौरतलब है कि भिलाई तीन पुलिस ने के सुखविंदर का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों तो सौप दिया। लेकिन परिजन अनामिका और पायल के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग कर मोहल्ले के लोगों के साथ थाना का घेराव कर दिया। दोपहर 12 से 2.30 बजे तक परिसर में भीड़ जुटा रही। पुलिस एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। भीड़ फिर चरोदा हनुमान मंदिर के पास सड़क पर शव कर प्रदर्शन की चेतावनी दी। उसके बाद भीड़ थाना से कुच कर गई। तब तक एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर का फोन आने पर टीआई ने एफआईआर दर्ज किया।

भिलाई-3 टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि अमरेश्वर में पदस्थ उपसेनानी अनामिका जैन श्रीवास्तव अपने सहेली पायल उर्फ पूजा के साथ शुक्रवार को रात 8 बजे के सुखविंदर (40वर्ष) के घर चरोदा आदर्श नगर में गई थी।  मृतका के पति केवी अरुण का आरोप है कि रात में अमलेश्वर के सीएएफ की तीसरी बटालियन में उप सेनानी के पद पर पदस्थ डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव ने घर में आकर उनकी पत्नी से अपने पति के साथ अवैध संबंध होने की बात कहते हुए मारपीट की गई थी। इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी के साथ उनकी एक सहेली भी थी। अपनी वर्दी का धौंस दिखाकर के सुखविंदर से गाली-गलौच व मारपीट किए जाने के दौरान उनके जेठ, जेठानी और बेटी भी थी। परिवारजनों और खासकर जवान बेटी के सामने चारित्रिक अपमान होने से के. सुखविंदर ने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

सड़क पर शव रखकर चक्काजाम करने की चेतावनी के बाद पुलिस ने दर्ज किया रिपोर्ट

इस मामले में रविवार को दोपहर 12 बजे चरोदा वासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव पर अपराध कायम करने की मांग को लेकर भिलाई-3 थाने का घेराव कर दिया। बीच में मृतका के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम करने की तैयारी हो चुकी थी। लेकिन इसी बीच भिलाई-3 टीआई संजीव मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों को चर्चा के लिए थाने में बुला लिया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मनोज पाठक, एस वेंकट रमना, संदीप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल, मुकेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद वेंकट राव आदि उपस्थित थे। प्रदर्शनकारियों से चर्चा के बाद मृतका के पति की लिखित शिकायत पर डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव और उनकी सहेली पायल के खिलाफ धारा 306,34 का मामला  दर्ज किया गया। 

बास्केटबॉल खिलाड़ी है अनामिका

टाउनशिप के सेक्टर – 1 सड़क – 11 में रहने वाली अनामिका जैन श्रीवास्तव का ससुराल चरोदा में है. वे बेरला एसडीओपी और आईसीयू एडब्ल्यू मे भी भिलाई दुर्ग मे सेवाएं दे चुकी है। अनामिका जैन बास्केटबॉल की अच्छी खिलाडी भी रही है फिलहाल महिला उप पुलिस अधीक्षक फरार बताया जा रहा है ।उनका फोन भी लगातार बंद आ रहा है।

ad

You may also like

Leave a Comment