Monday, December 29, 2025
Home » Blog » एचएससीएल से सेवानिवृत्त कार्मिक के घर में घुसा चोर, लाखों की जेवरात-नकदी पार

एचएससीएल से सेवानिवृत्त कार्मिक के घर में घुसा चोर, लाखों की जेवरात-नकदी पार

by cgprimenews.com
0 comments


cgprimenew.com@भिलाई. ग्राम खेदामारा ढौर चौक निवासी एचएससीएल से सेवानिवत्त चंद्रिका सिंह ठाकुर के घर में चोरी हो गई। वे अपने बेटी के घर रायपुर गए थे। चोरों ने सूने मकान में धावा बोला। आलमारी में रखी सोने चांदी की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जामुल टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि शुक्रवार रात की घटना है। चंद्रिका सिंह ठाकुर (65 वर्ष) अपने परिवार के साथ बेटी नामिता के घर रायपुर चंपारण्य गए थे। जहां पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए। रात होने की वजह से बेटी ने एक दिन रोक लिया। सुबह करीब 7 बजे पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना पर घर लौटे। घर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो आलमारी में रखें कपड़े बिखरे पड़े थे। लॉकर टूटा मिला। जिसमें 2 सोने का नेकलेस, सोने का लाकेट, मंगलसूत्र, सोने की चेन, 3 अंगूठी, 7 जोड़ी चांदी की पायल समेत अन्य ज्वेलरी नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

ad

You may also like

Leave a Comment