@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@सूरजपुर. सूरजपुर में पुलिस हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या केस (Surajpur head constable wife and daughter double murder case) में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित 5 आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में NSUI जिलाध्यक्ष सीके चौधरी भी शामिल है। मुख्य आरोपी कुलदीप हत्या के बाद भागकर झारखंड चला गया था। गढ़वा से अंबिकापुर आते समय उसे बलरामपुर थाने के सामने बलरामपुर एसपी बैंकर वैभव की टीम ने हिरासत में ले लिया। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच सूरजपुर लाया गया।

एनकाउंटर के डर सताया तब लौटा
दोहरे हत्याकांड के बाद सोमवार को आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। सूरजपुर को पुलिस ने छावनी में बना रखा है। हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। आरोपी कुलदीप साहू को एनकाउंटर का डर सताने लगा था। वह झारखंड भागने में सफल होने के बाद वापस अंबिकापुर आ रहा था। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के डर से कुलदीप साहू की योजना अंबिकापुर कोर्ट में सरेंडर करने की थी।
आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर
हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी के हत्या के आरोपी कुलदीप साहू के आलीशान घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। उसके मकान को अवैध निर्माण बताते हुए प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर दिया है। बुधवार को सभी आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश किया गया।
इन आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
कुलदीप साहू (28) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर
आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी (20) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर
फूल सिंह उर्फ रिंकू सिंह (28) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर
चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके चौधरी (28) निवासी ग्राम नेवरा , सूरजपुर
सूरज साहू (23) ग्राम करंवा, चौकी लुटेरी, सूरजपुर
आरोपी सीके चौधरी ने जारी किया था वीडियो
NSUI के जिलाध्यक्ष सीके चौधरी ने एक दिन पहले ही कुलदीप साहू को लेकर वीडियो जारी किया था। इसमें उसने कहा था कि कुलदीप एनएसयूआई के किसी पद पर नहीं है। उसे भाजपा सरकार जबरदस्ती शामिल कर रही है। चौधरी ने कहा था कि जो अपराधी है, उसके विरोध में खड़ा रहूंगा।
यह है पूरा मामला
रविवार की रात सूरजपुर के आदतन बदमाश कुलदीप साहू ने चौपाटी में एक आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था। उसकी तलाश में लगे पुलिसकर्मियों पर उसने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। इनमें हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख भी शामिल था। रात में कुलदीप साहू ने तालिब शेख के घर घुसकर उसकी पत्नी मेहनाज तालिब और मासूम बेटी आलिया की हत्या कर दी। पुलिस को मां-बेटी का शव पांच किलोमीटर दूर खेत में पड़े होने की सूचना सोमवार को ग्रामीणों ने दी। उनके घर में शवों को घसीटे जाने के निशान मिले हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी आरोपियों ने फोड़ दिया था।
बेरहमी से चाकू से गोदा दोनों को
आईजी अंकित गर्ग ने बताया कि, हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के घर आरोपी कुलदीप साहू, सीके चौधरी और रिंकू सिंह गए थे। हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की सब्जी काटने वाले चाकू से हत्या की गई। दोनों के शरीर पर चाकू से कई वार किए जाने के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि, एक आरोपी सूरज साहू बाकी सभी आरोपियों को भगाने में शामिल था। एक आरोपी गोल्डी हत्या के पहले कॉन्स्टेबल पर गर्म तेल फेंकने और पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश में शामिल था। जांच अभी प्राथमिक स्तर पर है। इसके चलते आरोपियों को रिमांड पर लेंगे।
इसलिए मारा पत्नी और बेटी को
थाने से हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख, कॉन्स्टेबल उदय सिंह और अन्य पुुलिसकर्मी कुलदीप को तलाश करने लगे थे। इस बीच कुलदीप ने अन्य दोनों आरोपियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन आरोपी भाग निकले। इस बीच हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख अपने घर पहुंचे तो वहां सीढिय़ों पर खून बिखरा था। घर में उनकी पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया नहीं थे और सामान बिखरा पड़ा था। जगह-जगह खून देख उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी। आईजी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह तालिब को मारने गए थे, वह नहीं मिला तो उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी।
